Rajasthan: निकाय चुनाव में Congress ने मारी बाजी, BJP निर्दलीयों से भी पिछड़ी | वनइंडिया हिंदी

2020-12-14 488

The results of the urban body elections in Rajasthan have come. In the civic elections, the Congress has won the most wards. The Congress has managed to win 620 wards. At the same time, there have been independents at number two. As many as 595 wards have come to the account of Independents. BJP has lagged behind Independents too. The BJP had to settle for third place with victory in 548 wards.

राजस्थान के शहरी निकाय चुनावों के नतीजे आ गए हैं. निकाय चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा वार्डों में जीत दर्ज की है. कांग्रेस 620 वार्डों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. वहीं, दूसरे नंबर पर निर्दलीय रहे हैं. निर्दलीयों के खाते में 595 वार्ड आए हैं.बीजेपी निर्दलीयों से भी पिछड़ गई है. 548 वार्डों में जीत के साथ बीजेपी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है.

#RajasthanNews #LocalBodyElection2020 #AshokGehlot

Videos similaires